उत्तराखंड बोर्ड परिणाम घोषित, 10वीं में काजल, 12वीं में दिव्यांशी ने किया टॉप

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने शनिवार को उत्तराखंड बोर्ड 10वीं परिणाम 2018  और उत्तराखंड बोर्ड 12वीं परिणाम 2018 घोषित कर दिया। ऐसे विद्यार्थी, जिन्होंने ये परीक्षाएं दी थीं, वे अपने नतीजे  बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

उत्तराखंड बोर्ड परिणाम घोषित, 10वीं में काजल, 12वीं में दिव्यांशी ने किया टॉप 2 Hello Uttarakhand News »इस बार दसवीं में छात्राओं ने ओवरऑल बाजी मारी है। लड़कियों ने एक बार फिर से साबित किया है कि वो कामयाबी की बुलंदियों पर हैं। दसवीं में 1,46,166 छात्र-छात्राओं में से 1 लाख 9 हजार 6 पुास हुए। 10वीं में कुल मिलाकर पास फीसदी 74.57 रहा। 68.96 फीसदी छात्र पास हुए जबकि 80.22 फीसदी छात्राएं पास हुई। 10 वीं में ओवरऑल राणा प्रताप इंटर कॉलेज खटीमा, उधमसिंह नगर की छात्रा काजल प्रजापति ने 98.40 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है।

 

विभिन्न जिलों के 10वीं के ‘जिला टॉपर’:

उत्तराखंड बोर्ड परिणाम घोषित, 10वीं में काजल, 12वीं में दिव्यांशी ने किया टॉप 3 Hello Uttarakhand News »

उत्तराखंड बोर्ड परिणाम घोषित, 10वीं में काजल, 12वीं में दिव्यांशी ने किया टॉप 4 Hello Uttarakhand News »12वीं में भी छात्राओं ने बाजी मारी। 12वीं में 82.83 फीसदी छात्राएं पास हुई। बालिकाओं में उधम सिंह नगर की छात्रा दिव्यांशी राज ने 98.40 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया।

 

 

अपना रिजल्ट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर दर्ज करें:

uaresults.nic.in

You May Also Like