कुलदीप राणा रुद्रप्रयाग।
कल यानी की 3 मई को बाबा केदार के कपाट खुल रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी भी कल केदारनाथ पहुंच जाएगें। जिसके लिए प्रशासन द्वारा अपनी कार्यवाही पूरी बताई जा रही है । कल सुबह पीएम दौरे के चलते तीर्थयात्री लीनचोनी से आगे नही जा पाएंगे ।
हवाई मार्ग भी नो फ्लाइंग ज़ोन में होगा । पीएम विज़िट के दौरान पूरे धाम मे तीर्थयात्रियों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी यानी की पूरा धाम एक तरह से नजर बन्द कर दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल, मंत्री डॉ धनसिंह रावत, विधायक भरत सिंह चौधरी, विधायक केदारनाथ मनोज रावत समेत कई वीवीआईपी आज केदारनाथ पहुच जाएंगे। हालांकि केदारनाथ में लगातार मौसम परिवर्तन हो रहा है। बावजूद इसके तीर्थयात्री भारी संख्या में बाबा के धाम आ रहे हैं।