सातवें वेतनमान की सिफारिशें लागू करने को लेकर कर्मचारियों ने भरी हुंकार

Please Share

बागेश्वर: जिले में एक बार फिर आन्दोलनों का दौर शुरू हो चला है। शिक्षा विभाग के बाद अब अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवा के कर्मचारी भी अपनी लंबित पड़ी वेतन संबंधी मांगो का निस्तारण नही होने के कारण अनिश्चितकालीन हडताल पर चले गये हैं।
वहीँ संगठन अध्यक्ष जय किशन गोस्वामी का कहना है कि, भारत सरकार द्वारा सातवें वेतन मान की जो भी सिफारिशें हैं। उन्हें तुंरत लागू कराया जाय। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, सिफारिशें जल्द लागू नहीं होती है। तो यह आन्दोलन और विकराल रूप लेने वाला है। इसके आलावा उन्होंने कहा कि, हडताल से क्षेत्र के सभी कार्य बाधित होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि, इस बार हम आर-पार की लडाई लडने के मूड में हैं।

You May Also Like