Video: प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गाँधी, मैने सरकार को कोरोना की चेतावनी बिना रुके एक के बाद एक दी, सरकार ने हमारा उड़ाया मजाक, अगर फरवरी में सुना होता तो लाखों लोगों की नहीं जाती जान

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमे उन्होने कोरोना को लेकर सरकार की नीतियों पर  जमकर आलोचना की और कहा कि हमने कोरोना को लेकर सरकार को बार-बार चेताया, अगर सरकार ने फरवरी में हमारी बात सुन ली होती तो लाखों लोग नही मरते।
उन्होंने कहा कि “यह राजनीतिक मामला नहीं बल्कि हिंदुस्तान के भविष्य का मामला है, लोगों की जान बचाने का मामला है, सरकार को समझना चाहिए कि विपक्ष उनका दुश्मन नहीं है। विपक्ष उनको इशारा कर रहा है और रास्ता दिखा रहा है। अगर फरवरी में बात सुन ली होती तो लाखों लोग नहीं मरते।”
देखें क्या कुछ और कहा राहुल गाँधी ने।