5 महिलाओं के मोबाइलों में मिले कई बड़े नेताओं-अफसरों के अश्लील वीडियो

Please Share

मध्य प्रदेश: हनीट्रैप केस में सरकार भी फंसती नजर आ रही है, क्योंकि भोपाल और इंदौर से पकड़ी गईं पांचों महिलाओं के मोबाइल व कम्प्यूटर हार्ड डिस्क ने कई चौंकाने वाले राज खोले हैं। गिरोह की सरगना के श्वेता जैन (सागर), पत्नी विजय जैन के कब्जे से पुलिस ने 14.17 लाख रुपए कैश समेत लैपटॉप, सीडी और अन्य सामान बरामद किया है। एसएसपी रुचिवर्धन मिश्रा ने बताया कि महिलाएं नेताओं और अफसरों के पास लड़कियां भेजकर उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाती थीं। फिर इन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करती थीं। इनसे बरामद मोबाइल करीब एक हजार अश्लील वीडियो से भरे मिले हैं। ये अश्लील वीडियो मध्य प्रदेश के कई नेता, मंत्री और अफसरों के हैं। हार्ड डिस्क में मौजूदा सरकार के मंत्रियों तक के नाम भी उजागर हुए हैं। ताजा मामले में महिला ने नगर निगम के अधिकारी का वीडियो बनाकर 3 करोड़ रुपए मांगे थे। कुछ दिन पहले भी गिरोह की मुखिया ने एक अफसर के साथ का आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया था। सूत्रों के अनुसार, रैकेट की मुखिया के पास से कई नेता, अफसरों की सीडी भी मिली।

मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार इन महिलाओं से बरादम हार्ड डिस्क में पूर्व राज्यपाल, पूर्व मुख्यमंत्री, 2 मौजूदा मंत्री, तीन पूर्व मंत्री, एक पूर्व सांसद, एक राजनैतिक पार्टी संगठन के बड़े बड़े नेताओं के नाम हैं। इनके अलावा 5 आईएएस अधिकारी, डीजी रैंक के एक आईपीएस अधिकारी, एडीजी रैंक के 2 अधिकारी, एडिशनल एसपी रैंक के 2 अधिकारी, 3 सीएसपी रैंक के अधिकारी, 10 बड़े बिल्डर और कारोबारी, एक मौजूदा मंत्री के ओएसडी, एक विधायक, सागर के एक नेता, इंदौर के एक नेता के साथ मौजूदा सरकार और पूर्व सरकार के कई नेताओं के नाम हैं।

You May Also Like