तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद नदी के बीच से बचाई गई भैंस, SDRF के छूटे पसीने

Please Share

उत्तरकाशी:   मंगलवार को कचडू देवता मन्दिर डुण्डा के पास नदी के टापू पर एक भैंस घास चरने गयी, जो कि नदी के जल स्तर बढ़ने से टापू पर  रुक गयी। जिसका रेस्क्यू SDRF व  आपदा खोज बचाव दल द्वारा किया गया, किंतु नदी का जल स्तर कम न होने के कारण भैंस को निकाला ना जा सका था।

वहीं अगले दिन बुधवार को सुबह SDRF तथा आपदा खोज बचाव दल द्वारा भैंस का रेस्क्यू किया गया, परंतु जोशियाड़ा डेम से पानी रोकने पर भी भैंस को नहीं निकला जा सका। इसके बाद अगेल दिन गुरूवार को सुबह 6 बजे मनेरी तथा जोशियाड़ा डेम से जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा पुनः समन्वय कर नदी के जल स्तर को कंट्रोल किया गया तथा SDRF व आपदा खोज बचाव दल द्वारा भैंस को सुरक्षित नदी से निकला गया।

You May Also Like