20 जुलाई को देशव्यापी अनिश्चितकालीन चक्का जाम, विभिन्न मांगों को लेकर ट्रांसपोर्टरस् लामबंद

Please Share

देहरादून: ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन द्वारा ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस दिल्ली के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष सरदार हरभजन सिंह मान व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार गुलजार सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में 20 जुलाई को होने वाले देशव्यापी अनिश्चितकालीन चक्का जाम के संबंध में चर्चा की गई।

देहरादून ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन द्वारा अपनी कई मांगों को लेकर चक्काजाम करने की रणनीती बनाई गई। बता दें कि एसोसिएशन की विभिन्न  मांगें हैं। ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन की मांगो में डीजल की कीमतें कम होनी चाहिए, राष्ट्रीय स्तर पर सामान्य मूल्य निर्धारण और डीजल कीमतों में त्रैमासिक संसोधन, तृतीय पक्ष बीमा प्रीमियम निर्धारण में पारदर्शिता, इस पर जी.एस.टी. की छूट और कॉम्प्रीहेंसिव पॉलिसी के माध्यम से एजेन्ट को भुगतान किए जा रहे अतिरिक्त कमिशन को समाप्त करना, टोल बैरियर मुक्त भारत, ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर टीजीएस खत्म हो, बसों और पर्यटन वाहनों के लिए नेशनल परमिट, रोड़ सेफ्टी बिल में संसोधन, पुराने वाहनों में स्पीट गवर्नर की वाध्यता समाप्त हो, ओवर लोड पर प्रभावी अंकुश व पुलिस आर.टी.ओ. उत्पीड़न बन्द किया जाए आदि मांगे शामिल हैं।

You May Also Like