उत्तराखंड में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की मौत: मधुमेह, द्विपक्षीय निमोनिया, उच्च रक्तचाप व तीव्र श्वसन संकट से जूझ रहा था मरीज़

Please Share

हल्द्वानी: आज उत्तराखंड में एक और कोरोना संक्रमित मरीज़ की मौत हुई है। हालाँकि इस मरीज़ को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में 26 मई को मधुमेह, द्विपक्षीय निमोनिया, उच्च रक्तचाप और तीव्र श्वसन संकट सिंड्रोम के कारण भर्ती कराया गया था। सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने हमसे बात करते हुए कहा कि मरीज़ ही हालत लाते समह बहुत भी गंभीर थी और  मरीज़ कोरोना पॉजिटिव भी थे। उन्होने बताया कि आज सुबह लगभग 5 बजे उनकी मौत हुई है। यह राज्य में कोरोना से सातवीं मौत है

यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के परिवार को छुट्टे देने के बाद फिर से एम्स में किया गया भर्ती

मरीज़ (44 वर्षीय) लोहाघाट, चम्पावत के एक गांव का निवासी था और मुंबई में टैक्सी चलाता था। लॉकडाउन के कारण वह मुंबई में ही फंसा रहा। ढील के बाद यह व्यक्ति 8 मई को गांव पहुंचा था। तब से वह गांव में क्वारंटाइन था और फिर तबीयत खराब होने पर उन्हे लोहाघाट सीएचसी में आइसोलेट कर दिया गया था। लेकिन तबीयत में सुधार न होने पर, उनको सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में रेफेर किया गया।

You May Also Like

Leave a Reply