स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की क़ीमत लगभग 6 लाख

Please Share

देहरादून: वर्तमान समय में कोरोना वायरस महामारी के तहत जारी लॉक डाउन के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने तथा लॉक डाउन के नियमो का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु पुलिस द्वारा नियमो का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिस पर पटेल नगर पुलिस द्वारा अलग अलग टीमें गठित की गई है। इसी क्रम में चौकी बाजार पर गठित टीम द्वारा आज  यानी 20/5/2020 को चेकिंग के दौरान मातावाला बाग के पास एक वाहन I20  यू UK 07 -एएम-9965 को रुकने का इशारा किया गया। लकिन चालक ने वाहन को तेजी से भंडारीबाग मोड की तरफ भगा दिया। शक होने पर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त वाहन का पीछा करते हुए भंडारी बाग के पास पकड़ लिया गया। वाहन में 2 व्यक्ति सवार थे, जिनसे पूछताछ करने पर चालक सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम शकील अहमद व बगल की सीट में बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम लुकमान बताया गया तथा उक्त वाहन से बरेली से आना बताया। शक होने पर पुलिस टीम द्वारा इन  व्यक्तियों की तलाशी ली गई, तो शकील द्वारा पहनी पैंट की जेब से 65 ग्राम स्मैक व लुकमान की पेंट की जेब से 55 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें: देहरादून में आग लगने से चार गाड़ियां हुई जलकर राख

अभियुक्त शकील द्वारा बताया कि “मैंने उप जिला मजिस्ट्रेट सदर महोदय से अपने वाहन का पास बना रखा है, जिसके लिए मैंने अपनी दादी का देहांत होने का कारण दर्शा रखा था।” बरामद स्मैक के संबंध में जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि “हम लोग बरेली से उक्त स्मैक को खरीदकर लाए थे, जिसे आज अपने ग्राहकों को बेचने जा रहे थे।” उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा अपने मुंह पर मास्क भी नहीं पहना हुआ था। दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना पटेलनगर पर एनडीपीएस एक्ट व लॉक डाउन के उल्लंघन के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

अभियुक्त शकील अहमद पुत्र मो0 बुंदू आसन ब्राह्मण वाला, शर्मा कॉलोनी, पटेल नगर का निवासी है जिस की उम्र 38 वर्ष है व अभियुक्त मोहम्मद लुकमान पुत्र मोहम्मद इशहाक शकुंतला एनक्लेव, हरिद्वार बाईपास, मूल निवासी ग्राम मवई, थाना राजा नगर, तहसील मधुबनी, बिहार का रहने वाला है। 

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी, दोपहर 2 बजे की रिपोर्ट, आज 9 कोरोना पॉजिटिव

अभियुक्त शकील से 1.65 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और अभियुक्त लुकमान से 2.55 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है। जिसके अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब लगभग ₹ 600000/-आंकी गयी है।

पुलिस टीम में अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर, सूर्य भूषण नेगी प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर,  भुवन चंद पुजारी वरिष्ठ उप निरीक्षक पटेल नगर, उप निरीक्षक नवीन जोशी चौकी प्रभारी बाजार, उप निरीक्षक मुकेश भट्ट, कॉस्टेबल योगेश कुमार , कॉस्टेबल श्रीकांत ध्यानी, कॉस्टेबल जितेंद्र कुमार, कॉस्टेबल अजय कुमार और कॉस्टेबल अजय सिंह शामिल थे। 

यह भी पढ़ें:

You May Also Like

Leave a Reply