डीजीपी के कड़े सन्देश पर 180 तबलीगी लोग आए सामने, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 44 गिरफ्तार-डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार

Please Share

देहरादून: डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा है कि “तबलीगी जमात प्रकरण में उत्तराखंड पुलिस गंभीर है। तबलीगी जमात में शामिल व्यक्तियों से दिनांक 06 अप्रैल तक प्रशासन और पुलिस के सामने प्रस्तुत होने की डीजीपी की अपील के अनुपालन में 180 लोग सामने आए हैं। सामने न आने पर हरिद्वार में 02 लोगों पर हत्या के प्रयास के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर प्रदेश भर में 44 अभियोग पंजीकृत कर अफवाह फैलाने वालों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों पर भी कार्यवाही की गयी है।” 

मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत से इस वीडियो के माध्यम से निवेदन कर रहा हूँ: हरीश रावत

उन्होने कहा कि “इससे पहले 41 ऐसे लोग थे जो 1 से 5 तारीख तक चोरी छुपे उत्तराखंड में आ रहे थे।  इन 41 लोगों पर हमने आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं व 188 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 4 ऐसे लोगों पर भी है जिनपर हमने लक्सर में मुकदमा दर्ज किया है जिन्होंने छुपके आये हुए लोगों को जिन्होने शरण दी थी। पूरे प्रदेश में आज तक 973 एफ आई आर दर्ज हुई है। 4071 वे लोग है जिनको  कोरोना के लॉक डाउन का उल्लंघन में गिरफ्तार किया गया  है। वहीँ हमने 3331 गाड़ियों को भी सिज़ किया गए हैं।”

Video: कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में शहीद हुए जवान देवेंद्र सिंह को गुप्तकाशी में दी गयी श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने दी अंतिम सलामी

आईये जाने क्या कुछ कहा डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने;

You May Also Like

Leave a Reply