कम यात्रियों के कारण अमरनाथ यात्रा 3 दिन के लिए स्थगित

Please Share

जम्मू: अमरनाथ यात्रा मंगलवार को तीन दिनों के लिए रोक दी गई है। गौरतलब है कि 28 जून से शुरू हुई तीर्थयात्रा के बाद से अब तक इस साल 2.82 लाख से अधिक तीर्थयात्री बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके हैं।

वहीं जम्मू कश्मीर के एडीजी सुरक्षा मुनीम खान ने हैलो उत्तराखंड न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि, कम यात्रियों के कारण यात्रा को तीन दिन के लिए रोका गया है। उन्होंने कहा कि अभी प्रतिदिन 20-30 यात्री ही आ रहे हैं, जबकि इनकी सुरक्षा के लिए लगभग 600-700 सुरक्षाकर्मी लग रहे हैं, तो ऐसे में निर्णय लिया गया है कि, अंतिम सभी यात्रियों को एक साथ ही ले जाया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि, भगवान अमरेश्वर की पवित्र छड़ी मुबारक भी पहलगाम पहुँच चुकी है और यात्रा अपने अंतिम चरम पर है।

You May Also Like