जम्मू-कश्मीर के विकास में रोड़ा है आर्टिकल 370 और 35A, कश्मीर की जनता भी चाहती बदलाव: मोदी

Please Share

भारतीय जनता पार्टी अपने ‘संकल्प पत्र’ की तरह ही जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35A हटाने के लिए प्रतिबद्धता जता रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेटवर्क 18 को दिए  इंटरव्यू में कहा क‍ि कश्‍मीर की समस्या बेहद पुरानी है। जब तक ये दोनों धाराएं हटाई नहीं जाएंगी, वहां का विकास मुश्किल है। पहले की सरकारों ने जम्मू-कश्मीर की समस्या को अनदेखा किया है, लेकिन अब वक्त गया है क‍ि इसका स्थाई हल निकाला जाना चाहिए।

मोदी ने कश्मीर की समस्‍याओं के लिए वहां बैठे कुछ राजनीतिक परिवारों को सीधे तौर पर दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि वहां की समस्या कश्मीर की जड़ में बैठे कुछ राजनीतिक परिवार हैं। इतने साल से इन्हीं कुछ परिवारों ने सारी मलाई खाई है। ये परिवार कश्मीर के सामान्य नागरिकों को कोई भी फायदा नहीं पहुंचने देते हैं। ये राजनीतिक परिवार मुद्दों को इमोशनल बनाकर अपनी राजनीति चला रहे हैं। घाटी के लोग ऐसे लोगों से मुक्ति चाहते हैं, जिनके परिवारों ने वहां 50 साल से कब्ज़ा किया हुआ है। इसलिए अब कश्मीर की जनता ही बदलाव चाहती है, चाहे आर्टिकल 35ए का मामला हो या 370 का।

You May Also Like