1880 नशीले कैप्सूल व टैबलेटों के साथ 02 शातिर तस्कर गिरफ्तार

Please Share

देहरादून: देहरादून पुलिस द्वारा जनपद मे अवैध नशे व तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना  सहसपुर द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर संदिग्ध व्यक्ति एवम् वाहन की चैकिंग कतरे हुए चैकपोस्ट दर्रारीट से अभियुक्त इरशाद पुत्र तहसील, निवासी मदीना बस्ती, विकास नगर से 980 प्रतिबंधित नशीली केप्सूल व गौरव ढंग पुत्र तिलक राय, गुरुद्वारा गली, विकासनगर से 900 नशीली प्रतिबन्ध दवाइयों के साथ पकड़े गया।

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी देहरादून ने भी दुकान खोलने के आदेश में किया संशोधन, संशोधन इस प्रकार से है

अवैध मादक पदार्थ नशीली दवाइयों की तस्करी करने के अपराध में, वाहन स.UK 16A-0421 सहित,  एनडीपीएस अधिनियम धारा 8/22/ 60 तहत, अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि वह अधिक पैसे कमाने के लालच में सब्जी की आड़ में बादशाही बाग से नशीली दवाइयां खरीदकर विकासनगर क्षेत्र में बेचने के लिए जा रहे थे कि दर्रारीट पर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पकड़े गए। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार ने दुकान खोलने के समय में किया संशोधन, अब खुलेंगे इस समय

 

 

You May Also Like

Leave a Reply