हाईवोल्टेज ड्रामा – छात्र नेता पैट्रोल लेकर चढ़े छत पर…

Please Share

रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में होने वाले चुनाव के चलते पहले ही महाविद्यालय अखाड़े में परिवर्तित हो रखा है। अब महाविद्यालय परिसर में ड्रामा भी होने लगा है। लिंगदोह कमेटी की शर्ते को ताक पर रख कर हो रहे चुनावी प्रचार के बाद नामांकन रद्द होने के डर से अगस्त्यमुनि महाविद्यालय के 8 छात्र नेता पैट्रोल लेकर छत पर चढ़ गए है।

मौके पुलिस मौजूद है। अनहोनी के डर से छात्रों को मनाने की कोशिशें भी चल रही है।

आपको बता दे कि लिंगदोह कमेटी की शर्तें के अनुसार चुनाव लड़ने के लिए हर प्रत्याशी काे निर्धारित फीसदी अंक से परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। लेकिन जैसे की हैलो उत्तराखंड ने पहले भी बताया था की महाविद्यालय में लिंगदोह कमेटी की शर्तों को दरकिनार किया है। इसलिए अब नामांकन पत्रों की फिर से जाँच चल रही है, जिसमे नामांकन रद्द होने के डर से छात्र हाईवोल्टेज ड्रामा कर रहे हैं।

You May Also Like

Leave a Reply