शिव के मंदिर पर चला अतिक्रमण का डंडा, लोगों ने क्या कहा सुनिए..

Please Share

आज सुबह तड़के छह बजकर तीस मिनट पर जिला प्रशासन ने देहरादून के आईएसबीटी से लेकर घंटाघर तक अतिक्रमण पर जमकर कार्यवाही की। सरकारी जमीन पर बने हर अवैध निर्माण को तोड़ा गया। लेकिन इसी के चलते कई शिकायतें भी लोगों की रही। किसी ने कहा कि उन्हें बिन बताए ही ये कार्यवाही की गई है तो किसी ने सरकार से मुआवजे की भी मांग की।

अतिक्रमण की इस कार्यवाही पर जब हमने मदन कौशिक से बात की तो उनका कहना था कि जितना भी अतिक्रमण तोड़ा गया है वह सब सरकारी जमीन में बना हुआ था, किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया गया है इसलिए मुआवजे का सवाल ही नहीं बनाता।

अतिक्रमण पर हुई इस कार्यवाही के बाद अब प्रशासन को यह देखना होगा की अतिक्रमण रूपी बिमारी अब दुबारे उसी जगह पर न पनप पाए।

You May Also Like

Leave a Reply