मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाने के दिए आदेश

Please Share

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए है। हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में कल हुई घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव व सचिव गृह को उक्त निर्देश दिये है।

उत्तराखंड के हल्द्वानी में कोरोना हॉटस्पॉट बनभूलपुरा क्षेत्र में रविवार दोपहर हंगामा खड़ा हो गया था जब लोगों ने कोरोना की जांच करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम का विरोध किया था।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र में कुछ लोगों की जांच कर क्वारंटीन करने की बात पर सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया और पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
क्वारेंटाइन किए जाने के विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा किया। यहां लोगों ने नियम कायदों का हर तरह से उल्लंघन किया जिसके देखते हुए बारी पुलिस फोर्स को तैनात करनी पड़ा। यहां अब तक कोरोना संक्रमण के सात मामले सामने आ चुके हैं जो सभी जमात से लौटे लोगों से जुड़े हैं। पूरा इलाका सील किया गया है।

 

You May Also Like

Leave a Reply