मुख्यमंत्री ने ली आधिकारियों की बैठक…

Please Share

देहरादून: मुख्यमंत्री रावत ने मंगलवार को सचिवालय में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के सितंबर में प्रस्तावित दौरे को लेकर बैठक की।

बैठक में सीएम ने आधिकारियों को शहर की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एस.एस.पी देहरादून को ट्रेफिक प्लान बनाने के निर्देश दिये।

पीडब्लूडी को सड़कों की हालत भी दुरुस्त करने के निर्देश देने के साथ ही वन विभाग और एमडीडीए को मिलकर चिन्हित स्थानों पर सौन्दर्यीकरण करने और जल संस्थान को पानी के लीकेज की मरम्मत करने के निर्देश दिए।

वहीं मुख्यमंत्री ने विद्युत विभाग को निर्देश देते हुए कहा है कि कहीं भी झूलते हुए तार नहीं होनी चाहिए।  बैठक में सीएम ने नेशनल हाईवे के कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एनएचआई के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये है।

चाहे जो हो राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे से कम-से-कम धीमी गति से चल रहे विकास कार्य में तो कुछ तेजी देखने को मिलेगी।

You May Also Like

Leave a Reply