जाने क्यों रिलीज़ हुए 6 करोड़ रूपये….

Please Share

देहरादून: आपातकालीन सेवा 108 के खस्ताहाल को देखते हुए राज्य सरकार ने मंगलवार को 108 आपातकालीन सेवा संचालन के लिए 6 करोड़ रूपये अवमुक्त किया है। अपर सचिव स्वास्थ्य डॉ.पंकज कुमार पाण्डेय ने महानिदेशक स्वास्थ्य को संबंधित शासनादेश भेज दिया है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के मुताबिक राज्य के दुर्गम और दूरस्थ क्षेत्रों में सुचारू रूप से स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। लेकिन लंबे समय से सूबे के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक 108 सेवा कभी तकनिकी खराबी, कभी इर्धन की कमी, कभी गाडी उपलब्ध न होने की वजह से गाडी ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचती ही नहीं।

उम्मीद है कि इस राशी से 108 सेवा दुरुस्त होकर, हर किसी जरूरतमंद तक पहुँच जाएगी। और किसी को भी इस आपातकाल सेवा की कमी के चलते अपनी जान नहीं गवानी पड़ेगी।

You May Also Like

Leave a Reply