भारी बारिश बनी मौत का कारण, मकान ध्वस्त, 1 की मौत, 2 घायल..

Please Share

प्रदेश में बारिश का कहर जारी है, मेघों के बरसने से कही बाढ की स्थिति बन रही है, तो कही भूस्खलन, ऐसे ही झमाझम बारिश के कहर के चलते देर रात टिहरी के बेलगाँव में हरपाल सिंह का दो मंजिला मकान धुवस्त हो गया।

टिहरी एसडीएम सी0एस चौहान ने हैलो उत्तराखंड को बताया की रात को करीब दो-ढाई बजे के लगभग ये घटना घटी थी जिसमे एक ही परिवार के 3 सदस्य मलबे में दब गए थे, मलबे के निचे एक 13 वर्षीया बच्ची और उसके माता पिता आ गये थे। मलबे में दबने की वजह से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी, और मृत बच्ची के माता- पिता घायल हो गये। मृत बालिका की माता गंभीर रूप से घायल है जिसकी वजह से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है जबकि पिता को मामूली चोट ही आई है।

मृतक बालिका स्वाती का शव राजस्व पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बौराड़ी भेजा है।

आधी रात को हुई इस घटना में अब तक कोई मुआवजे की घोषणा नही हुई है, प्रताप नगर विधायक विजय सिंह पंवार से जब हैलो उत्तराखंड ने इसी मसले पर बात करने की कोशिश की तो उनका फ़ोन बंध था.. अब देखना ये होगा की दैवीय आपदा के चलते हुए इस विध्वस का मुआवजा कब इन पीड़ितों को मिलता है।

You May Also Like

Leave a Reply