ग्रामीणों ने पकड़ी डेढ़ क्विंटल की मछली….एफआईआर होगी दर्ज – डीएम अल्मोड़ा

Please Share

अल्मोड़ा जिले के इनालू गाँव में ग्रामीणों ने इनालू गाँव की रामगंगा नदी से एक मछली पकड़ी है। ये उन आम मछलियों में से नही है जिन्हें आप जानते है। मछली का वजन जान कर आप दंग रह जायेंगे, मछली लगभग डेढ़ क्विंटल की है। मछली को पकड़कर ग्रामीणों ने डंडे के सहारे से उसे गाँव तक पहुँचाया। आप भी इस विडियो के जरिये देखिये कैसे मछली को गाँव तक पहुँचाया गया है।

मछली की फिर्क के चलते जब हैलो उत्तराखंड ने डीएम अल्मोड़ा सुमीन बंसल से बात की तो उन्होंने बताया की मामला फारेस्ट डोमेन में आता है, जिसकी वजह से मामले को लेकर डीएफओ को निर्देशित कर दिया गया है, वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972  के तहत एफआईआर आज दर्ज की जाएगी, मछली की रिकवरी के बाद लोगो कि गिरफ्तारी होगी, वही मछली न मिलने की सूरत में मछली को सर्च किया जायेगा और 161 धारा के तहत ग्रामीणों के बयान लिए जायेंगे और नाम जद लोगो की गिरफ़्तारी होगी।

You May Also Like

Leave a Reply