पिथौरागढ़ डीएम ने रिलायंस कंपनी पर लगाया 1 करोड़ का जुर्माना

Please Share

पिथौरागढ़: बिना अनुमति के सड़क खोदकर ओएफसी लाइन डालने के मामले में रिलायंस जियो नेटवर्क कंपनी पर जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सख्त रुख अपनाया है। डीएम ने कंपनी पर एक करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति का जुर्माना लगाया है। साथ ही जुर्माना न भरने पर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के निर्देश भी दिए हैं।

दरअसल आज जब जिलाधिकारी अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे थे तो उनके संज्ञान में आया कि रिलायंस जियो कंपनी जिले के कई स्थानों पर लोनिवि के अधीन सड़कों को मनमाने तरीके से खोद कर ओएफसी लाइन डाल रही है। इस काम में जेसीबी की मदद ली जा रही है। डीएम ने जियो कंपनी पर एक करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति जुर्माना लगाया। सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि जेसीबी से ओएफसी लाइन के लिए खुदाई होती मिले तो जेसीबी सीज की जाए।

साथ ही उन्होंने रिलायंस जियो कंपनी को निर्देश दिया है कि, या तो जुर्माना भरें अथवा मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि ओएफसी लाइन बिछाने का कार्य पूरी तरह मैनुअल होना चाहिए। जिलाधिकारी का यह भी कहना है कि इस समय जिले में ओएफसी लाइन बिछाए जाने के लिए दो संचार कंपनियों बीएसएनएल और एयरटेल के प्राप्त आवेदनों को समिति द्वारा स्वीकृति देते हुए लाइन बिछाने का कार्य मजदूरों से कराने के निर्देश दिए गए हैं।

You May Also Like

Leave a Reply