त्रिवेंद्र से बहुत उम्मीद लगाए बैठे है योगी आदित्यनाथ के पिता

Please Share
 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। सीएम त्रिवेंद्र ने अपने आवास में योगी के पिता को शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया। योगी के पिता ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को राज्य से पलायान रोकने के लिए प्रभावी कदम उड़ाने की मांग की। आनंद सिंह बिष्ट ने सीएम से कहा कि राज्य के गांव लगातार खाली हो रहे हैं साथ ही पौड़ी के ही कई गांव से लोग लगातार नीचे उतर रहे हैं। उम्मीद है सरकार इस और ध्यान देगी। उन्होंने सीएम से कहा कि राज्य में बदहाल हो रही शिक्षा के लिए भी आपको बहुत काम करने हैं।
उन्होंने सीएम से कहा कि रोजगार न होने की वजह से ही लोग पहाड़ों से जा रहे हैं इसलिए अब आपको इन सबको ध्यान में रख कर राज्य को चलाना है। सीएम ने योगी के पिता को आश्वाशन देते हुए कहा कि वो योगी के गांव सहित प्रदेश के हर इलाके में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें पूण बहुमत दिया है इसलिए उनकी जिम्मेदारी बहुत बढ़ गयी है।  सीएम आवास में हुई इस मुलाकात में योगी के पिता, योगी के छोटे भाई मानेंद्र सिंह बिष्ट सहित कई लोग मौजूद थे।

You May Also Like

Leave a Reply