उत्तर कोरिया ने फिर दागी मिसाइल, जापान ने कहा आ गया सबक सिखाने का वक्त

Please Share

उत्तर कोरिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, उत्तर कोरिया ने एक बार फिर से मिसाइल दागी है। यह बैलिस्टिक मिसाइल जापान के ऊपर से गुजरी और प्रशांत महासागर में जा गिरी। हालांकि इस मिसाइल से अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।

वहीँ जापान ने उत्‍तर कोरिया की इस हरकत को उकसाने की साजिश करार दिया है। जापान ने कहा है कि अब नार्थ कोरिया को सबक सिखाने का वक्त आ गया है ।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से नए प्रतिबंध लगाने के बाद उत्तर कोरिया का यह मिसाइल परीक्षण सामने आया है। जिसके लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के इस कदम के लिए चीन ने चेताया भी था, कि उत्‍तर कोरिया पर यदि कोई प्रतिबंध लगाया जाता है, तो उत्‍तर कोरिया और भी भड़क सकता है।

दक्षिण कोरिया की सेना के अनुसार उत्‍तर कोरिया द्वारा दागी गई मिसाइल लगभग 770 किमी (480 मील) की ऊंचाई पर पहुंच गई और करीब 3,700 किमी (2,300 मील) की दूरी तय की। इस मिसाइल ने लगभग 19 मिनट तक उड़ान भरी। इस दौरान यह जापान के होकाइडो के ऊपर से गुजरी और फिर प्रशांत महासागर में जाकर गिरी।

You May Also Like

Leave a Reply