ईरान-इराक़ में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 207

Please Share

ईरान: इराक़ में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 207 हो गई है। इराक़ में अभी तक छह लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। ईरान से मिल रही रिपोर्टों के अनुसार इस भूकंप में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं।

भूकंप का झटका 33.9 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया। भूकंप का यह झटका तुर्की, इजरायल और कुवैत में भी महसूस किया गया। भूकंप की वजह से ईरान के 20 से अधिक गांव नष्ट हो गए हैं।  इस घटना के बाद कई शहरों और गांवों में बिजली की आपूर्ति बंद है।

भूकंप से सड़कें इतनी प्रभावित हुई हैं कि यातायात के लायक नहीं रह गई हैं, जिसके कारण बचाव टीमों को वहां पहुंचने में समस्या आ रही है। भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई है, जिसका केंद्र इराक़ और ईरान का सीमावर्ती इलाका है।

बता दें कि पूर्वोतर इराक में रविवार देर रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसमें 207 लोगों की मौत हो गई और 1,700 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

You May Also Like

Leave a Reply