युवा नेता ने शुरू की अनोखी पहल, स्थानीय लोगों ने की जमकर तारीफ

Please Share

खटीमा: खटीमा निवासी यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने अपनी अनोखी पहल से समाज के सामने एक खूबसूरत उदाहरण पेश किया है। दरअसल, भुवन कापड़ी ने 20 जून को होने वाली अपनी शादी के कार्यक्रम को रद्द कर गरीब व जरूरतमंदों की मदद के लिए एक पहल की शुरूवात की है।
भुवन कापड़ी ने अपनी शादी में खर्च होने वाली धनराशी से खटीमा के बग्गा चौवन, मेहरबान नगर व मोहम्मद पुर भुडिया के तीस परिवारों को छत देने का काम किया है। साथ ही खटीमा आलावर्ती गांव के चार अनाथ बच्चों के लिए पक्का मकान बनाने के लिए नीव रखने का भी शुभ काम किया है। साथ ही युवा नेता ने अपनी शादी के कार्यक्रम को बेहद सादगी के साथ मंदिर में करने का निर्णय लिया है। भुवन कापड़ी का कहना है कि वे पूर्व से ही समाज की कुरीतियों को मिटाने के लिए हमेशा से आगे रहे है। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के अन्य युवाओं को संदेश दिया है कि शादी समारोह में खर्च होने वाले फिजूल ख़र्चे को रोक समाज के निर्धन तबके की मदद की जाए जिससे अपनी निजी खुशियों को गरीबो के साथ बांटा जा सके। वहीं स्थानीय लोगों ने भी युवा नेता के द्वारा शुरू की गई इस पहल की जमकर तारीफ की है।

You May Also Like