यहां मिट्टी धंसने से हो गयी 14 लोगों की मौत

Please Share

कोलंबिया में मिट्टी धंसने की एक घटना में कई घर दफन हो गए और इस दौरान कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। नेशनल यूनिट फॉर डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट (यूएनजीआरडी) ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कॉका विभाग में रोजाज शहर के स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि बचे लोगों की तलाश की जा रही है, जबकि घायल लोगों को इलाज के लिए इलाके के एक अस्पताल ले जाया गया।

यूएनजीआरडी ने कहा, ‘बारिश के कारण मिट्टी धंसने की यह घटना हुई.. आठ घर प्रभावित हुए हैं और हम अन्य की पुष्टि कर रहे हैं। यह घटना शहर के बाहरी इलाके में स्थानीय समयानुसार तड़के करीब तीन बजे हुई जब लोग सो रहे थे। मिट्टी धंसने के चलते नारिनो को कॉका से जोड़ने वाला पैन-अमेरिकन हाइवे संपर्क मार्ग टूट गया। स्थानीय मीडिया ने बताया कि 30 लोग लापता हैं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

You May Also Like