Watch Dehradun: गांधी पार्क देहरादून में बेरोजगार संघ के बैनर तले हुई पत्थरबाजी को लेकर पुलिस अधीक्षक देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने जारी किया यह बयान

Please Share
Dehradun: पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने भर्ती धांधली में विरोध कर रहे बेरोजगार युवाओं का गांधी पार्क देहरादून में प्रदर्शन व पत्थर बाजी करने पर कहा है कि “आज देहरादून में गांधी पार्क के सामने बेरोजगार संघ के बैनर तले विभिन्न मुद्दों को लेकर युवा एकत्र थे। इसमें कुछ बाहरी तत्व, अराजक तत्व आ गए थे, उन्होंने माहौल को खराब करने का प्रयास किया। पहले घंटाघर और फिर गांधी पार्क के सामने भी पुलिस के ऊपर पथराव किया गया, आसपास दुकानों, सरकारी वाहनों को नुकसान पहुँचाया गया। पुलिस के कई अधिकारी कर्मचारी इसमें घायल हैं, चोट लगी है। कुछ मजिस्ट्रेट को भी चोट लगी है और इन सबके चलते बेहद हल्का फुल्का बल प्रयोग किया गया है। जो ये बाहरी अराजक तत्वों की हम पहचान कर रहे हैं, ये कौन कौन हैं, वीडियोग्राफी हमारे पास है, चिन्हित कर रहे हैं। परिस्थितियों के अनूरूप जो भी विधिक कार्रवाई की जा सकती है वो हम कर रहे हैं।”

You May Also Like