जम्मू-कश्मीर मामले में अमेरिकी मीडिया पर भड़के ‘ग्लोबल कश्मीरी पंडित, वाशिंगटन में किया प्रदर्शन

Please Share

वाशिंगटन: अमेरिका में कश्मीरी पंडितों ने जम्मू-कश्मीर में हुए घटनाक्रमों की एकतरफा खबरें प्रकाशित करने के खिलाफ ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन ‘ग्लोबल कश्मीरी पंडित डायस्पोरा’ ने किया। हालाँकि समाचार पत्र ने कश्मीर पर अपने कवरेज को निष्पक्ष, सटीक और व्यापक बताते हुए इसका बचाव किया है।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि यह प्रतिष्ठित अमेरिकी दैनिक अखबार एकतरफा और भेदभावपूर्ण खबरें दे रहा है। डायस्पोरा ने वाशिंगटन पोस्ट को दिए ज्ञापन में कहा, ‘आपकी खबरों में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के साथ ही अनुच्छेद 35ए से हुई कानूनी अराजकता का जिक्र नहीं है।’

इसके आलावा अमेरिका के विभिन्न हिस्सों से वाशिंगटन में एकत्रित हुए कश्मीरी पंडितों ने इस कदम को ‘साहसी और ऐतिहासिक’ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाए।

You May Also Like