विराट के पास डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने का मौका

Please Share

स्पोर्ट्स डेस्क

हेल्लो उत्तराखंड न्यूज़  : इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अब तक कई बड़े रिकार्ड अपने नाम कर चुके हैं। दक्षिण अफ्रिका दौरे पर भी विराज कोहली की शानदार फार्म जारी है। आज और अगले टी-20 मैचों में 104 रन बनाते ही वे महान डॉन ब्रैडमैन से आगे निकल जाएंगे। जबरदस्त फार्म में चल रहे विराट सर विवियन रिचर्ड्स के क्लब में पहुंचने के भी करीब हैं।
विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के अब तक के दौरे में, 10 मैचों की 13 पारियों में 87.00 के औसत और 82.38 के स्ट्राइक रेट के साथ 870 रन बना चुके हैं। इसमें उनके चार शानदार शतक और दो अर्धशतक भी शामिल हैं। अगर विराज आज खेले जाने वाले और बचे हुए टी-20 मैच में 104 रन और बना लेते ह,ैं तो वह डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे। ब्रैडमैन ने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में 974 रन बनाए थे, जो एक दौरे पर किसी बल्लेबाज के बनाए सर्बाधिक रन हैं।
इतना ही नहीं अगर अगर विराट दो मैचों में 186 रन बनाने में सफल रहे तो, वो सर विवियन रिचर्ड्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं। उन्होंने 1976 में इंग्लैंड में 1045 रन बटोरे थे। रिचर्ड्स ने वनडे में 216 रन और चार टेस्ट में 829 रन बनाए थे। जबकि विराट कोहली अब तक टेस्ट, वन-डे और टी-20 को मिलकर 870 रन बना चुके हैं।

You May Also Like

Leave a Reply