ग्रामीणों ने काली पट्टी बांधकर किया पालिका विस्तारीकरण का विरोध

Please Share

उत्तरकाशी। नगर पालिका बाड़ाहाट उत्तरकाशी के विस्तारीकरण के विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार को मुह पर काली पट्टी बांधकर अपना रोष प्रगट किया। साथ ही ग्रामीणों ने मौन धारण कर तख्तियों तथा बैनरों के माध्यम से शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पालिका विस्तारीकरण के शासनादेश को निरस्त करने की मांग की।

बुधवार को गांव बचाओ आंदोलन के बैनर तले ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन 17वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह से ही ग्रामीणों ने अपने मुंह पर काली पट्टियां बांधकर पालिका विस्तारीकरण का विरोध किया। इस दौरान ग्रामीणों ने मौन रहकर अपनी आपत्तियां बैनरों तथा तख्तियों के माध्यम से जताई। बैनरों पर लिखे ग्रामीणों की ओर से पालिका विस्तारीकरण को काला कानून बताया गया। वहीं बताया गया कि जबरन इसे ग्रामीणों पर थोपने का काम किया जा रहा है। जबकि ग्रामीणों की ओर से पूरे दिनभर मुह पर काली पट्टियां बांधकर विरोध जताया गया। वहीं ग्रामीणों की ओर से बताया गया कि धरना प्रदर्शन करते हुए ढाई सप्ताह का समय हो गया है। लेकिन इसके बाद भी शासन-प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

You May Also Like

Leave a Reply