ग्राम प्रधानों ने राष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर जताई खुशी, कही यह बात

Please Share

हरिद्वार: आज दिनाॅक 24 अप्रैल, 2020 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा पंचायतों को सम्बोधित किया गया जिसमें जनपद हरिद्वार की सभी ग्राम पचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों, विशेषकर ग्राम प्रधानों और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा प्रधानमंत्री के सम्बोधन को देख एवं सुना गया। जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा मुख्य रूप से ई-ग्राम स्वराज एप्लीकेशन एवं स्वामित्व एप्लीकेशन का उद्घाटन किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत में सामाजिक दूरी का पालन करने यथा दो गज की दूरी बनायें रखने तथा सभी ग्रामीणों द्वारा अपने मोबाईलों में अरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करने की अपील की गयी।

यह भी पढ़ें: टीवी का रिमोट न मिलने पर बच्चे ने लगाई फांसी

इसी वित्तीय वर्ष में नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम पुरस्कार से सम्मानित विकास खण्ड बहादराबाद की ग्राम पंचायत खेडली के ग्राम प्रधान रूपेश कुमार चैहान ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर इस उपलब्धि के लिये अपने गाॅव के नागरिकों, पंचायत सदस्यों के साथ ही भारत सरकार एवं राज्य सरकार का विशेष रूप से पुरस्कार देने के लिए आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना वायरस स्वास्थ्य बुलेटिन (COVID-19) 24/04/2020 शाम 06:00, पूरी रिपोर्ट देखें

वहीँ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून जिले की ग्राम पंचायत केदारवाला को ग्राम पंचायत डेवलपमेंट अवार्ड, हरिद्वार जिले की खेलङी ग्राम पंचायत का चयन नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार और नैनीताल जिले की बेलपङाव ग्राम पंचायत का चयन चाइल्ड फ्रैंडली ग्राम पंचायत पुरस्कार के लिये होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों को बधाई दी है।

राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी राज्य के कुछ पंचायत प्रतिनिधियों से फोन पर बात कर उन्हें पंचायत राज दिवस की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने संबंधित ग्राम पंचायतों में कोरोना की स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों में सहयोग करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का आभार भी व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें: अशोक कुमार डीजी लॉ एंड ऑर्डर की तरफ से अजान के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण निर्देश

You May Also Like

Leave a Reply