देहरादून: विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, रकम लेकर पूरा परिवार फरार!

Please Share

देहरादून: देहरादून में विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। मामले के अनुसार, शुक्रवार को वादी धर्मवीर सिंह पुत्र छोटे लाल निवासी उम्मेदपुर देवीपुर प्रेमनगर ने चौकी इन्द्रनगर पर तहरीर दी। जिसमे उन्होंने चकराता रोड स्थित हनी हॉलिडे टूर एन्ड ट्रेवल्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। मामले में उसके मालिक वरुण अरोड़ा, उसकी मम्मी मंजू अरोड़ा, पापा केवल कृष्ण अरोड़ा, भाई अभी अरोड़ा,  उसकी पत्नी शिल्पी अरोड़ा व साला के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। उन्होने कहा कि, करीब एक वर्ष पूर्व इन लोगों को अपने बच्चों को USA भेजने के लिऐ 5 लाख कैश व अलग-अलग माध्यम से कुल 17 लाख रुपए दिये और 8 बार वीजा अप्लाई करने पर एक बार भी वीजा नही लगा। साथ ही एक व्यक्ति जिसका नाम लवप्रीत है जिससे कनाड़ा भेजने के नाम से 8 लाख रुपए इन लोगों ने झूट बोल कर लिऐ है और विदेश में भेजने के नाम पर अन्य बहुत से लोगों से पैसे लेकर धोखाधडी कर फरार हो गये हैं। तहरीर के आधार पर चौकी इन्द्रनगर पर उक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध मुअस 6/2020 धारा 420/406 भादवि व एमिग्रेसन एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना जारी है।

You May Also Like