मसूरी: वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन, जमकर हुआ तर्क वितर्क,

Please Share

रिपोर्टर – नरेश नौटियाल

मसूरी: सदभावना के तत्वाधान में स्व0 हरभजन सिंह व जावेद खान समृति में देश के न्यायलयों में देरी से न्याय मिलना क्या न्याय है। नाम से वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे शहर के 11 स्कूलों के 22 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। नगर पालिका सभागार में आयोजित प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने पक्ष व विपक्ष में अपने अपने ठोस विचार व्यक्त किये और देर से लिए गए न्यायलयों के फैसलों पर जमकर वार किया। वहीं सदभावना के अध्यक्ष रमेश जयसवाल ने कहा कि संस्थान लगातार इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है। पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता के टॉपिक पर सुंदर उदगार प्रस्तुत किया वहीं प्रतिभागी अम्बिका ने कहा। कि  इस प्रकार का आयोजन होना अति आवश्यक है। इससे छात्र छात्राओं को अपने विचार रखने का मौका मिलता है।

You May Also Like