उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश, लोगों की बढ़ी मुश्किलें…

Please Share

रूद्रप्रयाग/मसूरी:  प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों भारी बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही तेज बारिश लोगों के लिए आफत बन रही है। बारिश की वजह से कई जगहों पर सड़के टूट जाने से मार्ग अवरूद्ध हो रहे है साथ ही भूस्खलन आने से सड़को पर मलबा आ रहा है जिससे कई दिनों तक आवाजाही में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देर रात हुई भारी बारिश की वजह से रूद्रप्रयाग में कोटेश्वर झूला पुल टूट गया है, जिससे आवागमन पूरी तरह से बन्द हो गया है। वर्षों पुराना यह पुल जिला कलेक्ट्रेट विकास भवन समेत कई विभागों व करीब दो दर्जन गावों की आवाजाही का एक मात्र साधन था। पुल टूट जाने से अब ग्रामीणों को करीब आठ कि.मी. पैदल चलना पड़ रहा है।

वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी में भी बुधवार देर शाम से मूसलाधार बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। लगातार हो रही बारिश की वजह से यहां कई जगहों पर भूस्खलन भी हुआ जिससे सड़कों पर मलबा आने से रोड बंद रही। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते मसूरी-देहरादून मोटर मार्ग, मसूरी-धनोल्टी-टिहरी एनएच707A मोटर मार्ग और कैम्पटी फॉल से यमुना बृज की ओर जाने वाले मोटर मार्ग सहित कई अन्य जगहों पर भूस्खलन हुआ है, जिसकी वजह से सड़कों पर मलबा आ गया। सड़कों पर मलबा आने से घंटों तक आवाजाही बंद रही जिससे स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। भारी बारिश की वजह से कई जगह पर पेड़ टूटने से भी मार्ग अवरूद्ध हो गये है जिससे आवाजाही पूरी तरह से रूक गई है। साथ ही शहर की कई दुकानों में भारी बारिश के चलते पानी घुस गया है। जिससे दुकानदारों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

You May Also Like