मलिन बस्तियों के मामले पर 28 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास कूच करेगी कांग्रेस

Please Share

देहरादून: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में हजारो की संख्या में देहरादून की मलिन बस्तियों के निवासी 28 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास का कूच करेगा।  इस दौरान पूर्व काबीना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, दिनेश अग्रवाल, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान, प्रभु लाल बहगुणा समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने जानकारी देते हुए बताया कि मलिन बस्तियों को ध्वस्तीकरण  से बचाने व मलिन बस्तियों को नियमित कर मालिकाना हक दिलवाने के लिए राज्य सरकार व नगर निगम से आर-पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि 28 जून को आयोजित गरीब अधिकार रैली में हजारों की संख्या में शहर के मलिन वासी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि सन् 1996-97 में भी देहरादून में प्रशासन व एम.डी.डी.ए. ने मलिन बस्तियों पर बुलडोजर चलाने की साजिश रची गई थी लेकिन उत्तराखण्ड मलिन बस्ती विकास परिषद के नेतृत्व में बस्तियों को बचाने की लड़ाई लड़ी गई थी और आज एक बार फिर जब बस्तियों के अस्तित्व पर संकट खड़ा हुआ है तो परिषद अपना कर्त्तव्य निभाते हुए बस्तियों की रक्षा करने की लड़ाई शिद्दत के साथ लड़ेगी।

You May Also Like