उत्तराखंड पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों ने किया स्वागत

Please Share

देहरादून:  आईआईटी रुड़की के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर वायुसेना के विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहाँ पहुचने पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,केन्द्रीय मंत्री डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह रावत ने उनका स्वागत किया। इस दौरान एयरपोर्ट पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई थी। बता दे की आईआईटी के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद छात्रों को उपाधि देंगे।

कार्यक्रम के बाद वह आईआईटी से दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर हरिद्वार के लिए रवाना होंगे। बीएचईएल हेलीपैड पर उनके विमान को उतारा जाएगा। राष्ट्रपति का काफिला यहां से वाया भगत सिंह चौक, प्रेमनगर पुल से होते हुए कनखल स्थित हरिहर आश्रम पहुंचेगा।
यहां राष्ट्रपति का जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद से मुलाकात का कार्यक्रम है। इस दौरान कोविंद आश्रम स्थित पारदेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे। करीब डेढ़ घंटे बाद वह शाम चार बजे बीएचईएल हेलीपैड से ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।

You May Also Like