उत्तराखंड में तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव,निर्वाचन आयोग ने प्रशासन को भेजा प्रस्ताव

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड में तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव होंगे।जिसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा प्रशासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। बता दें कि हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में 6,, 11 व 16 अक्टूबर को हो सकते हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सरकार को भेजे गए पंचायत चुनाव के प्रस्तावित कार्यक्रम को दो-तीन दिन में मुख्यमंत्री की झंडी मिलने की संभावना है। इसके बाद आयोग 15 अथवा 16 सितंबर को पंचायत चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान कर देगा। इसके साथ ही प्रदेश में पंचायत चुनाव की आदर्श आचार संहिता लग जाएगी। आपको बता दें कि  हाईकोर्ट ने हरिद्वार को छोड़ शेष जिलों में 30 नवंबर तक त्रिस्तरीय पंचायतों (ग्राम, क्षेत्र व जिला) के चुनाव संपन्न कराने के आदेश दिए हैं। इस कड़ी में सरकार और आयोग की ओर से तैयारियों को लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है। 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए 66246 पदों के निर्वाचन के लिए हाल में राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव का प्रस्तावित कार्यक्रम सरकार को भेजा था।

You May Also Like