‘इन्वेस्टमेंट समिट’ का आयोजन करेगी उत्तराखण्ड सरकार

Please Share

देहरादून : उत्तराखण्ड सरकार इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन करेगी। इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाई पावर्ड कमेटी का गठन किया गया है। इस संबंध में बीते शुक्रवार को सचिवालय में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बैठक की। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि पर्यटन, वैलनेस, आर्गेनिक फार्मिंग, खाद्य प्रसंस्करण, ग्रीन टेक्नोलॉजी को फोकस किया जाय। सेक्टर के अनुसार सबका प्रोफाइल बनाया जाय। यह भी दिखाया जाय कि पूंजी निवेश के लिए सरकार क्या-क्या सहूलियतें दे रही हैं।

बैठक में तय किया गया कि सीआईआई को इंडस्ट्री पार्टनर बनाया जाय। मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बंगलोर सहित 6 रोड शो किये जायेंगे। इससे पहले राज्य के विभिन्न स्थानों पर 4 मिनी कॉन्क्लेव किये जायेंगे। इसके अलावा 2 अंतरर्राष्ट्रीय रोड शो भी किये जायेंगे। बैठक में प्रमुख सचिव उद्योग मनीषा पंवार, सचिव मुख्यमंत्री राधिका झा, सचिव वित्त अमित सिंह नेगी, एमडी सिडकुल सौजन्या सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

You May Also Like

Leave a Reply