Uttarakhand: स्टाफ नर्स (Staff Nurse) भर्ती मामले में सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो क्लिप का शासन ने लिया संज्ञान, मुकदमा दर्ज करने की दिए निर्देश

देहरादून: चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग में स्टाफ नर्स (Staff Nurse) के पदों पर भर्ती संबंधी सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो क्लिप का शासन द्वारा संज्ञान लिया गया है। पुलिस को सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे ऑडियो क्लिप की प्रमाणिकता की पुष्टि कर प्रकरण की जांच करने तथा उक्त जांच में उत्कोच संबंधी तथ्य के प्रमाणित होने पर दोषियों के विरूद्ध तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में उप सचिव मुकेश कुमार राय द्वारा थानाध्यक्ष, कोतवाली देहरादून को पत्र द्वारा निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें: Dehradun: STF and Cyber Crime Police Joint Operation; आधार कार्ड के माध्यम से सस्ते ब्याज दर पर लोन दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधडी करने वाले गिरोह का 01 सदस्य गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Dehradun: निर्माणाधीन घर के अंदर मृत मिले ओएनजीसी के सेवानिवृत्त डॉक्टर