उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: आज 501 ओर कोविड -19 पॉज़िटिव, सबसे ज्यादा हरिद्वार व उधमसिंह नगर ज़िले में, आज 5 कोविड पॉज़िटिव मरीज़ों की मौत

Please Share

देहरादून: आज उत्तराखंड स्वास्थ विभाग द्वारा जारी, शाम 08:00 बजे की रिपोर्ट में  501 अतिरिक्त संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें बागेश्वर ज़िले सेे 10 (आर्मी कर्मी), चमोली ज़िले से 1 (डेटा नहीं दिया गया है), चम्पावत ज़िले में 1 (डेटा नहीं दिया गया है), देहरादून ज़िले से 38 (14 का डेटा नहीं दिया गया है व 24 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए), हरिद्वार ज़िले से 172 (63 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए व 109 का डेटा नहीं दिया गया है), नैनीताल ज़िले से 85 (5 फ्लू क्लिनिक में संक्रमित पाए गए, 62 का डेटा नहीं दिया गया है व 18 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए), पौड़ी ज़िले से 9 (6 का डेटा नही दिया गया है व 3 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए), पिथौरागढ़ ज़िले से 3 (डेटा नहीं दिया गया है), रुद्रप्रयाग ज़िले से 2 (1 आर्मी कर्मी व 1 का डेटा नही दिया गया है), टिहरी ज़िले से 4 (डेटा नही दिया गया है), उधमसिंह ज़िले से 171 (2 दिल्ली से, 3 उतर प्रदेश से, 8 फ्लू क्लिनिक में संक्रमित पाए गए, 1 गुरुग्राम से, 127 का डेटा नही दिया गया है व 30 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए) व उत्तरकाशी ज़िले से 5 (का डेटा नही दिया गया है) संक्रमित मरीज़ पाए गए है।

यह भी पढ़ें: विधानसभा में नौकरी दिलाने का नाम पर लखों की धोखाधड़ी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9402 हुई है। वहीँ अब तक राज्य में कुल मिलाकर 117 मौत हुई है। आज एक 76 साल के पुरुष कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की मौत एम्स ऋषिकेश में हुए है, जिनकी मौत ARDS-वायरल (कोविद – 19) के कारण हुई है। 

वहीँ दूसरी मौत एक कोरोना पॉज़िटिव 55  साल की महिला मरीज़ की एम्स ऋषिकेश में हुए है, जिनकी मौत रिफ्रक्टिव सेप्टिक शॉक विथ टाइप I रेस्पिरेटरी फेलियर, कोविद न्यूमोनिया विथ एक्यूट किडनी इंजूरी के कारण हुई है।

तीसरी मौत एक कोरोना पॉज़िटिव 50 साल की मिहिला मरीज़ की दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में हुए है, जिनकी मौत हिपेटिक एनसीफलोपथ्य विथ शॉक के कारण से हुई है।

चौथी मौत एक 37 साल के पुरुष कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की मौत दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में हुए है, जिनकी मौत कोविद नुमिनिया, ARDS, टाइप I रेस्पिरेटरी फेलियर, मेटाबोलिक एसिडोसिस के कारण हुई है। 

पांचवी मौत एक 40 साल के पुरुष कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की मौत दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में हुए है, जिनकी मौत एक्यूट कोरोनेरी सिंड्रोम लीडिंग टू कार्डिओ पुलमोनारी अरेस्ट के कारण हुई है।

स्वस्थ हुए मरीज़ों की संख्या अब 5963 हुई है। जिसमे आज 232 (अल्मोड़ा ज़िले से 0, बागेश्वर ज़िले से 1, चमोली ज़िले से 0, चम्पावत ज़िले से 0, देहरादून ज़िले से 48, हरिद्वार ज़िले से 79, नैनीताल ज़िले से 51, पौड़ी ज़िले से 1, उत्तरकाशी ज़िले से 5, उधमसिंह नगर ज़िले से 46, रुद्रप्रयाग ज़िले से 0, पिथौरागढ़ ज़िले से 0 व टिहरी ज़िले से 1) मरीज़ों को छुट्टी दी गयी है। अब 39 ऐसे संक्रमित मरीज़ है जो राज्य से बहार शिफ्ट किया गए है।

यह भी पढ़ें: 03 हजार पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जायेगी – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

अब 3283 सक्रिय मामले बचे है जिसमे देहरादून ज़िले से 350, पौड़ी गढ़वाल ज़िले से 71, टिहरी गढ़वाल ज़िले से 55, उदमसिंह नगर जिले से 915, चमोली जिले से 24, नैनीताल जिले से 611, उत्तरकाशी ज़िले से 142, पिथौरागढ़ जिले से 103, बागेश्वर जिले से 65, हरिद्वार ज़िले से 825, रुद्रप्रयाग जिले से 16, चम्पावत ज़िले से 60 और अल्मोड़ा ज़िले से 36 मरीज़ है। वहीं आज COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 6206 तथा भेजे गए नमूनों की संख्या 4743 है।

कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक व शेयर करें: https://www.facebook.com/hellouttarakhandnews

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को लाइक व सब्सक्राइब करें http://www.youtube.com/c/HelloUttarakhandNews

You May Also Like

Leave a Reply