उत्तराखंड बीजेपी ने महिला मोर्चा अध्यक्ष समेत चार को किया निष्कासित

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में दोषी पाने पर देहरादून और ऊधमसिंह नगर के 4 पदाधिकारियों को निष्काषित कर दिया। इनपर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप है।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री और प्रांतीय कार्यालय प्रभारी राजेंद्र भंडारी ने बताया कि देहरादून महिला मोर्चा अध्यक्ष माया पंत, दुग्ध संघ अध्यक्ष उमा डबराल के साथ ऊधमसिंह नगर के गोविंद सिंह जिम्वाल और हरीश भंडारी को निष्काषित किया गया है। बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी ने डैमेज कंट्रोल करने के लिए इन्हें मनाने की काफी कोशिशें की लेकिन उनकी कोशिश सफल नहीं हो पाई। बीजेपी इससे पहले भी 40कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर चुकी है।

You May Also Like