उर्जित पटेल को आरबीआई पद से हटाना चाहती है मोदी सरकार: चिदंबरम

Please Share

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि रघुराम राजन की कहानी फिर से दोहराई जा रही है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल को उऩके पद  हटाने की कोशिश कर रहे हैं। चिदंबरम ने कहा कि आरएसएस से संबद्ध स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) चाहता है कि पटेल को उनके पद से हटा दिया जाए। चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि “स्वदेशी जागरण मंच उर्जित पटेल को इस पद से हटाना चाहता है। इसका मतलब है कि मोदी सरकार चाहती है कि वह चले जाएं। रघुराम राजन की कहानी दोहराई जा रही है।”

एसजेएम ने कथित तौर पर जोर देकर कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अधिकारियों को संयम दिखाना चाहिए या इस्तीफा दे देना चाहिए।

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी और भारतीय रिजर्व बैंक में बढ़ती रार के बीच आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफा देने की खबरें आई थी। हालांकि अभी तक आरबीआई की तरफ से इस ओऱ कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

You May Also Like