महिला डॉक्टर को अशलील मैसेज भेजता था मरीज, डॉक्टर ने दर्ज कराया मुकदमा

Please Share

रुद्रपुर : नशा मुक्ति केंद्र चलाने वाली महिला डाक्टर की तहरीर पर पुलिस ने उनके एक मरीज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। डाक्टर ने मरीज पर उसके साथ गाली गलौच, अशलील मैसेज भेजने और विरोध करने पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

दरअसल, कुछ दिन पूर्व पुलिस को बराड़ कॉलोनी में नशा मुक्ति केंद्र चलाने वाली शक्ति विहार अटरिया रोड निवासी डॉ. माधवी अवस्थी ने तहरीर दी थी। उन्होंने तहरीर में बताया है कि कुछ समय से बत्रा कॉलोनी निवासी हरजीत सिंह उसके नशा मुक्ति केंद्र में उपचार के लिए आ रहा था। उनका कहना है कि हरजीत का नशा छुड़ाने की लिए उसकी कांउसलिंग की, लेकिन इसके बाद भी हरजीत नशा नहीं छोड़ पाया।

महिला डॉक्टर का आरोप है कि हरजीत उसके उपचार से संतुष्ट ना होकर उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने गला। उसने जब हरजीत को समझाया तो हरजीत ने उसे धमकी देना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं हरजीत सिंह ने कार से अपने केंद्र की ओर जा रही महिला डॉक्टर का पीछा किया और उनकी कार को कई बार टक्कर मारी। कई बार टक्कर मारने के बाद हरजीत ने डॉक्टर को जान से मारने की धमकी दी।

You May Also Like