उत्तराखंड: डर के साए में जीने को मजबूर छात्र, सीएम हेल्पलाइन से लेकर मंत्री तक से लगा चुके गुहार, हो रही उपेक्षा!

Please Share

अल्मोड़ा: प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार व अन्य जंगली जानवरों का खतरा समय-समय पर देखने को मिल रहा है। कई आदमखोर गुलदार इन क्षेत्रों में कई लोगों को अपना निवाला बना चुके हैं। वहीँ अल्मोड़ा के अंबेडकर छात्रावास के छात्र भी गुलदार व अन्य जंगली जानवरों के आतंक से डर के साए में जीने को मजबूर हैं। साथ ही इन छात्रों का आरोप है कि, पिछले 3 वर्षों से उन्हें छात्रवृत्ति तक नहीं मिली है।
डर के साए में जी रहे छात्रों ने जंगली जानवरों से बचाव के लिए सुरक्षा दीवार की मांग की। इसके लिए सीएम हेल्पलाइन से लेकर समाज कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को भी अवगत करा चुके हैं। बावजूद इसके छात्रों की परेशानी जस की तस बनी हुई है। छात्रों का कहना है कि क्षेत्र में अधिकतर समय बिजली भी गुल रहती है, जिससे अंधेरे में हर समय जंगली जानवरों का भय रहता है। ऐसे में यदि इन सबके बावजूद यहाँ कोई बड़ा हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।

You May Also Like