मिजोरम में बोले अमित शाह- UPA की तुलना में यहां दोगुना विकास किया

Please Share

आइजोल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को मिजोरम की राजधानी आइजॉल पहुंचे जहां उन्होंने उत्तर-पूर्व हैंडलूम हैंडिक्राफ्ट एग्जीबिशन का उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा नीत केन्द्र सरकार ने मिजोरम में संप्रग सरकार की तुलना में विकास परियोजनाओं को दोगुना किया है। यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि 2021 तक आइजोल तक रेलवे लाइन आ जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 23,000 लोगों को एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं। अमित शाह ने प्रदेश में बांस के उत्पादन की संभावनाओं पर जोर देते हुए कहा कि राज्य के लोग हस्तकला के जरिये आत्मनिर्भर हो सकते हैं। अमित शाह प्रदेश के स्थानीय नेताओं के साथ एनआरसी मुद्दे पर चर्चा भी करेंगे।

You May Also Like