उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुई ‘तान्हाजी’, मराठा सरदार तान्हाजी मालुसरे की वीरता पर आधारित फिल्म

Please Share

मुंबई: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अजय देवगन और काजोल की फिल्म ‘तान्हाजी’ को टैक्स फ्री कर दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद अब इस फिल्म की टिकट 30 से 60 रूपये तक सस्ती हो जाएगी यानि फिल्म की कमाई अब पहले से भी ज्यादा तेज़ गति की रफ़्तार से बढ़ जाएगी। सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि तान्हाजी की वीरता और उनके त्यागपूर्ण जीवन से प्रेरणा प्राप्त कर सकें, इसलिए सीएम ने यह फैसला किया है।

आपको बता दें कि बॉलीवुड में इस हफ्ते दो फिल्में दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ और अजय देवगन की ‘तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर’ रिलीज हुई थीं। दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में टैक्स फ्री कर दिया गया है। लेकिन अब अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर को भी उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। अजय देवगन ने फिल्म के उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  का आभार भी जताया है और उन्हें फिल्म देखने के लिए भी कहा है।

You May Also Like