उखीमठ दीपावली तक देश में पेश करने जा रहा एक मिशाल..

Please Share

रुद्रप्रयाग: जनपद का उखीमठ ब्लॉक दीपावली तक देश में एक मिशाल बनने जा रहा है। यह देश का पहला ब्लॉक होगा जो पूरी तरह से एलईडी बल्बों की दूधिया रोशनी में रंगा होगा। ब्लॉक की 70 ग्राम सभाओं में 241 गांवों के 18 हजार 5 सौ 56 घरों में इन दिनों एलईडी बल्बों को लगाने का कार्य चल रहा है। इससे 1.98 करोड यूनिट बिजली की बचत तो होगी ही साथ ही सैकडों बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा।

दरअसल, स्पेक्स संस्था व हीरो मोटोकार्प के संयुक्त तत्वाधान में इन दिनों रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ विकासखण्ड को देश के एलईडी आच्छादित नक्शे में सम्मिलित किये जाने का कार्य चल रहा है। देश का यह पहला बलॉक होगा जहां का हर घर एलईडी बल्ब की रोशनी से जगमग होगा। यहां की 70 ग्राम पंचायतों में से 41 ग्राम पंचायतों के हर घरों में इन बल्बों का निशुल्क वितरण किया जा चुका है और अन्य घरों को भी दीपावली तक जगमग करने का लक्ष्य है। स्पेक्स संस्था व जिला प्रशासन के सहयोग से इस अभियान का शुभारंभ 12 अक्टूबर को केदारनाथ धाम से हुआ था और प्रथम चरण में उखीमठ ब्लॉक को एलईडी से आच्छादित करने का लक्ष्य है। कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक घर को चार बल्ब दिये जा रहे हैं और ई-वेस्ट कार्यक्रम के तहत इस प्रोजेक्ट को चलाया जा रहा है। इन बल्बों से 93 फीसदी बिजली की बचत होगी तो विलिंग में भी कई गुना बचत होगी। इन बल्बों की खासियत यह होगी कि इन्हें फिर से रिपेयर किया जा सकेगा और इसके लिए 70 सेन्टर बनाये जायेंगे।

You May Also Like