उत्तराखंड में पहली बार ड्रोन फेस्टिवल आयोजित

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड में 26 व 27 फरवरी को इंडियन ड्रोन फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। ड्रोन एप्लीकेशन एंड रिसर्च सेंटर उत्तराखंड द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है। आईटीडीए देहरादून में आयोजित ड्रोनाथॉन इंडियन ड्रोन फेस्टिवल-2019 का शुभारंभ 26 फरवरी को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया जाएगा।

प्रदेश में ड्रोन तकनीक के विकास व युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार हेतु प्रेरित करने के लिए ड्रोन एप्लीकेशन एंड रिसर्च सेंटर उत्तराखंड की स्थापना की गई थी। ड्रोन फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य स्वचालित एरियर सिस्टम के डिजाइन व उपयोग से संबंधित इनोवेटिव हल का प्रदर्शन करना है। इससे ड्रोन तकनीक के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को विचार साझा करने का भी अवसर मिलेगा।

You May Also Like