उत्तराखंड में जलत्रासदी के बीच अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट, बाढ़-भूस्खलन का खतरा

Please Share

देहरादून: प्रदेश में बारिश के कहर से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त है। पहाड़ी क्षेत्रों से कई अप्रिय घटनाएं भी सामने आ रही हैं। लेकिन फिलहाल इससे राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं बल्कि, यह परेशानी और भी बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने सात जिलों में अगले चार दिन भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके चलते मैदान के निचले इलाकों में बाढ़ और पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन भी हो सकता है।

मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज 13 से 19 अगस्त तक राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के सात जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पौड़ी में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश का अनुमान है।

You May Also Like