उत्तराखंड में बंद होंगे दस साल पुराने कमर्शियल वाहन!

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड में 10 साल पुराने कमर्शियल वाहन बंद सकते हैं। दरअसल, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एनजीटी ने परिवहन विभाग को 10 साल पुराने कमर्शियल वाहन जैसे बस, टैक्सी, ऑटो और विक्रम को बंद करने पर फैसला लेने को कहा है। इसी को लेकर आगामी 4 नवंबर को देहरादून में आरटीए की बैठक होनी है, आरटीओ ऑफिस की तरफ से एनजीटी के प्रपोजल को आरटीए की मीटिंग में रखा जाएगा,  जिसमें कमर्शियल वाहनों को बंद करने पर फैसला लिया जाएगा।

वहीँ हैलो उत्तराखंड न्यूज़ से बातचीत में एआरटीओ ने बताया कि, प्रपोजल पर बैठक में विचार के बाद ही कोई फैसला होगा। गढ़वाल कमिश्नर और सचिव से भी इस मुद्दे पर बातचीत हो रही है।

ऐसे में 10 साल पुराने कमर्शियल वाहनों को बैन किया जाता है, तो लाखों की संख्या में लोग बेरोजगार हो सकते हैं। साथ ही सरकार को विभिन्न वाहन एसोसिएशन के विरोध का भी सामना करना पड सकता है।

You May Also Like